बदायूं, अगस्त 20 -- मेरठ हाईवे पर शनिवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देते हुए किसान से 75 हजार रुपए लूट लिए। आरोप है कि महिला समेत चार लोगों ने किसान को ट्रैक्टर से नीचे खींचकर बेरहमी से पिटाई की और फिर घायल अवस्था में खंती में फेंककर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किसान को सीएचसी सहसवान में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामला सहसवान कोतवाली क्षेत्र का है। शाहबाजपुर मोहल्ले निवासी वेदराम 60 वर्ष पुत्र जालिम ने करीब एक माह पहले पुराना ट्रैक्टर खरीदा था। मंगलवार को वह कल्टीवेटर लेने मुजरिया जा रहे थे। इसी दौरान डिग्री कॉलेज के पास एक महिला ने ट्रैक्टर रोकने का इशारा किया। जैसे ही किसान ने ट्रैक्टर रोका, महिला और उसके साथ मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें नीचे ख...