बदायूं, अगस्त 1 -- दिल्ली मेरठ हाईवे पर गुरुवार शाम बाइक फिसलने से बड़ा हादसा हो गया। बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा उसका फुफेरा भाई घायल होने के बाद मौके से गायब हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है। हादसा शाम करीब चार बजे गांव सहसवान कोतवाली के सालिक नगला गांव के पास हुआ। सड़क पर युवक अचेतावस्था में पड़ा था और पास में ही क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी थी। मृतक की पहचान सूरजपाल 29 पुत्र बांकेलाल निवासी गांव नाथ गौंटिया, मजरा रामपुर बुजुर्ग, राजूपुर, बरेली के रूप में हुई। सूचना मिलते ही परिजन देर शाम पहुंच गए। भाई होरीलाल ने बताया कि साथ में श्रीपाल नामक युवक था, जो शेरगंज विनावर का निवासी है और दोनों ममेरे-फुफेरे भाई हैं। पुलिस ने बताया कि बाइ...