मेरठ, मार्च 27 -- मेरठ हत्याकांड के सौरभ की तेरहवीं की रस्म बुधवार को ब्रह्मपुरी स्थित आवास पर की गई। सौरभ की तेरहवीं की रस्म में उसके परिवार, रिश्तेदारों और नेताओं की भीड़ जमा रही। इस दौरान सौरभ के भाई राहुल उर्फ बबलू ने कहा कि अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए वह कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। इसके लिए चाहे कितना भी समय लग जाए, वो हारेंगे नहीं। वहीं, दूसरी ओर आरोप लगाया कि जिस तरह से साहिल की नानी जेल में मुलाकात करने पहुंच गई, उसी तरह से मुस्कान के परिजन भी आगे जाकर उसे केस में मदद करेंगे। इस मामले में मुस्कान के परिजनों की भूमिका होने का भी आरोप लगाया। सौरभ की तेरहवीं में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। तमाम रिश्तेदार जमा हुए थे। स्थानीय पार्षद और जनप्रतिनिधि भी घर पहुंचे। भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा भी आए। सौरभ के भाई राहुल ने मांग की कि आरोपियों...