मेरठ, अप्रैल 29 -- सौरभ हत्याकांड में आरोपी मुस्कान और साहिल जेल से बाहर आना चाहते हैं। इसके लिए दोनों ने जमानत के प्रयास तेज कर दिए हैं। सोमवार को दोनों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने अब अगली सुनवाई की तिथि 9 मई निर्धारित की है। मुस्कान-साहिल ने जेल अधीक्षक से मिलने का समय भी मांगा है। ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर में सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। दोनों ने सौरभ के शव के चार टुकड़े कर उसे नीले ड्रम में डालकर सीमेंट और डस्ट का घोल भर दिया। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर 19 मार्च को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। नशा मुक्ति केंद्र में दोनों का उपचार हुआ और 10 दिन बाद बैरक में ट्रांसफर कर दिया। इस बीच मुस्कान के गर्भवती होने की पुष्टि हु...