मेरठ, अक्टूबर 8 -- गंगा स्नान मेला शुरू होने में एक पखवाड़े का समय रह गया है। श्रद्धालुओं ने भैंसा-बुग्गी ले जाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। मेरठ के हसनपुर गांव से कुछ युवकों ने दौड़ का रिहर्सल करने को भैंसे को 28 किमी दौड़ा दिया। भैंसा जैसे ही गढ़मुक्तेश्वर पहुंचा तो उसकी हालत बिगड़ गई। युवक आननफानन में उसे ट्रक में लादकर ले गए। मंगलवार सुबह हसनपुर से कई युवक 28 किमी तक भैंसा दौड़ाकर गढ़ में मेला रोड पर पहुंचे। करीब एक घंटे की लगातार दौड़ के बाद भैंसा थक हारकर बैठ गया और उसकी सांसें तेज होने लगीं। लोगों ने यह देख युवकों का विरोध किया तो उनका कहना था कि उन्होंने सिर्फ अभ्यास के लिए भैंसा दौड़ाया था। युवकों ने आनन फानन में मिनी ट्रक मंगवाया और भैंसे को इसमें लादकर हसनपुर ले गए। हर साल गंगा मेला से पहले प्रशासन भैंसा दौड़ पर रोक लगाने के ...