लखनऊ, जून 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मेरठ से नवनियुक्त सिपाहियों को लखनऊ लाने के लिए चार ड्राइवर नशे में बस की स्टेयरिंग सम्भालने पहुंच गए। ब्रेथ एनालाइजर से जांच हुई तो उनके शराब पीने की पुष्टि हुई। बस में ड्यूटी पर मौजूद सब-इंस्पेक्टर ने इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय में दी। यातायात निदेशालय के एडीजी ने तुरन्त ही इसकी शिकायत परिवहन विभाग अफसरों से की। इसके बाद ही इन ड्राइवरों को वहां से हटा दिया गया और इनके स्थान पर नए चार ड्राइवर भेजे गए। यातायात निदेशालय ने इन ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग से संस्तुति की है। यातायात निदेशालय ने इस बार कुछ अलग तरीके से ट्रैफिक प्रबन्धन किया था ताकि सिपाहियों को उनके लाने के स्थान से लेकर लौटने तक कहीं कोई गड़बड़ी न रहे। एडीजी ट्रैफिक के. सत्यनारायण ने परिवहन विभाग के अफसरों से कहा था कि जो भी ब...