मेरठ, सितम्बर 24 -- जहर खुरानी गिरोह ने सोमवार दोपहर मेरठ के जानी इलाके से बीसीए के छात्र को नशीला पदार्थ सुंघाकर अगवा कर लिया। कार में अगवा कर छात्र को आरोपी हरिद्वार ले गए। यहां छात्र को बंधक बनाकर रखा और उसके मोबाइल फोन से रिश्तेदारों को मैसेज भेज और कॉल करा रकम मांगी गई। मैसेज भेजा कि वह परेशानी में है और रकम चाहिए। शक होने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद मोबाइल लोकेशन पता की गई। शक होने पर आरोपियों ने छात्र को छोड़ दिया और फरार हो गए। छात्र किसी तरह कोतवाली पहुंचा और सारी जानकारी दी। बागपत के बालैनी के हबीबपुरा नंगला निवासी कैलाश चंद का बेटा सक्षम मेरठ के एक कॉलेज में बीसीए कर रहा है। सक्षम सोमवार को कॉलेज आया था। करीब 12 बजे सक्षम कॉलेज से निकला और ईरिक्शा से जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर बे...