मेरठ, नवम्बर 17 -- मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरने को तैयार हो जाएं। संभावना है नए साल से पहले गंगा एक्सप्रेसवे चालू हो जाए। निर्माण कार्य लगभग समाप्ति पर है। मेरठ से प्रयागराज के बीच केवल तीसरे सेक्शन में ही नाममात्र का काम बचा हुआ है। मेरठ से बदायूं तक का पहला चरण तैयार हो चुका है। संभावना जताई जा रही है इस माह के अंत में या दिसंबर के पहले सप्ताह में ट्रायल हो जाएगा। इसके बाद कभी भी उद्घाटन हो सकता है। मेरठ से प्रयागराज के बीच गंगा एक्सप्रेसवे से सफर करीब छह से सात घंटे का होगा। अधिकतम 100-120 किलोमीटर की स्पीड निर्धारित करने की कार्रवाई चल रही है। इस हिसाब से ही छह से सात घंटे का सफर माना जा रहा है। यूपीडा की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार मेरठ से प्रयागराज तक ओवरऑल 94 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है। छह प्रतिशत कार्य को फाइनल...