बिजनौर, जून 28 -- बिजनौर। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ के पशु चिकित्सा विज्ञान संकाय की विशेषज्ञ टीम ने नहटौर के गांव नन्हू शेरपुर में विशेष पशु बाँझपन एवं पोषण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। चिकित्सकों की टीम ने गांव के 150 से अधिक पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। पशुओं में बाँझपन, गर्भाशय संक्रमण, पोषण की कमी, थनैला तथा परजीवी रोगों की पहचान कर नि:शुल्क औषधियाँ, खनिज मिश्रण और परामर्श वितरित किए गए। शनिवार को शिविर का मार्गदर्शन कुलपति डॉ. केके सिंह द्वारा किया गया। शिविर का उद्घाटन सीवीओ डॉ. लोकेश अग्रवाल ने किया। शिविर में सीवीओ डॉ.लोकेश अग्रवाल ने उपस्थित पशुपालकों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, किसान क्रेडिट काड, पशुधन बीमा, मिनी गौ-संवर्धन योजना, बकरी एवं सूकर पालन योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं क...