गाज़ियाबाद, जुलाई 17 -- गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा के कारण मेरठ रोड पर होने वाली परेशानी से बचने के लिए लोग मासिक रेल पास बनवा रहे हैं। चार दिन में 500 से ज्यादा लोगों ने गाजियाबाद से दिल्ली के लिए मासिक पास बनवाए हैं। रेलवे अधिकारियों की माने आने वाले दो दिनों में यह संख्या बढ़ेगी। 23 जुलाई तक कांवड़ यात्रा रहेगी। इस दौरान लाखों कांवड़िये हरिद्वार से पैदल गंगाजल लेकर दिल्ली हरियाणा और राजस्थान के लिए चल रहे हैं। इस कारण मेरठ मार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है। कांवड़ियों के कारण मेरठ, मोदीनगर, मुरादनगर से दिल्ली जाने वाले को परेशानी होती है। यह परेशानी कई दिनों तक रहती है। दिल्ली आवागमन का साधन केवल ट्रेन ही रह जाती है। इसी परेशानी से बचने के लिए लोग इन दिनों पूरे एक माह का मासिक पास बनवा लेते हैं। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से 500 से ज्यादा ...