मेरठ, अगस्त 2 -- किराए पर एक महीने के लिए दिल्ली की कंपनी से कार लेने की कॉल पर मेरठ आए कंपनी मालिक से दो बदमाशों ने गुरुवार रात अपहरण के बाद कार लूट ली। बदमाशों ने तमंचे के बल पर कंपनी मालिक को अगवा कर मेरठ से थाना बाबूगढ़ इलाके में उपैड़ा गांव के पास फेंक दिया। 24 घंटे बाद भी कार और बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर है। दिल्ली के रामनगर शाहदरा निवासी अभिषेक शर्मा किराए पर कार देने की कंपनी चलाते हैं। टूरिस्ट को वह कार किराए पर देते हैं। 31 जुलाई को एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया वह एक महीने के लिए कार किराए पर लेना चाहते है। अभिषेक उस समय देहरादून से दिल्ली लौट रहे थे। आरोपी ने बताया कि वह उसे मेरठ से गढ़ रोड पर नदी पुल पार करने के बाद मिल जाएंगे। अभिषेक मौके पर पहुंचा तो दो लोग उन्हें मिल गए। पीड़ित से कार की टेस्ट ड्राइव की बात ...