हापुड़, अगस्त 2 -- किराए पर एक महीने के लिए दिल्ली की कंपनी से कार लेने की कॉल पर मेरठ आए कंपनी मालिक से दो बदमाशों ने गुरुवार की रात को अपहरण करने के बाद कार लूट ली। बदमाशों ने तमंची की नोंक पर कंरपनी मालिक को अगवा कर मेरठ से थाना बाबूगढ़ इलाके में आकर उपैड़ा गांव के पास फेंक दिया। कंपनी स्वामी ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। परंतु 24 घंटे बाद भी कार और बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जानकारी के अनुसार टेस्ट ड्राइवर के बहाने तमंचे के बल पर दो बदमाश दिल्ली निवासी एक व्यक्ति की कार लूटकर ले गए। बताया गया कि पीड़ित टूरिस्ट लोगों को कार किराए पर देने की कंपनी चलाता है। दिल्ली के रामनगर शाहदरा निवासी अभिषेक शर्मा किराए (रेंट) पर कार देने की कंपनी चलाते हैं। टूरिस्ट लोगों को वह कार किरा...