हापुड़, फरवरी 15 -- मेरठ से चोरी की गई बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे अंतरजनपदीय चोर को पुलिस ने चाकू समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा। सिंभावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह से जुड़े एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई मेरठ से चोरी की गई बाइक और चाकू बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह ने बताया कि अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान बड्ढा नहर चौराहे के पास से क्षेत्र के गांव दरियापुर निवासी विजय काले को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई मेरठ के परतापुर क्षेत्र से चोरी की गई बाइक और चाकू बरामद हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...