संभल, फरवरी 23 -- विकासखंड पवांसा के गांव रुदायन में शनिवार को मेरठ के सरदार बल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय से आई टीम द्वारा शिविर लगाया गया। जिसमें चिकित्सकों ने अल्ट्रासाउंड मशीन से पशुओं में बांझपन की जांच की। साथ ही अन्य बीमारियों का उपचार कर किसानों को उपाय बताए। पशुपालन विभाग के तत्वावधान में शनिवार को रुदायन में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ के पशु चिकित्सा वैज्ञानिकों द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केके सिंह के निर्देशन में संपन्न हुआ। शिविर का उद्घाटन मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने किया। जिन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालन के क्षेत्र में चलाई जा रही है योजनाएं जैसे पशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्प...