प्रमुख संवाददाता, जनवरी 9 -- यूपी के मेरठ में अपहृत रूबी की बरामदगी और हत्यारोपियों की धरपकड़ के लिए एसएसपी/डीआईजी ने 200 पुलिसकर्मियों की टीम लगाई है। एसपी ट्रैफिक, एसपी देहात के अलावा पांच सीओ के साथ स्वाट टीम और सर्विलांस टीम को लगाया है। पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया है। रूबी के अपहरण और उसकी मां सुनीता की हत्या के बाद लखनऊ तक वारदात की गूंज हुई। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया। पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की। डीजीपी कार्यालय से भी घटना को लेकर संज्ञान लिया गया। एसएसपी/डीआईजी डॉ विपिन ताडा ने रूबी की बरामदगी और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए 200 पुलिसकर्मियों की टीम लगाई है। एसपी देहात अभिजीत कुमार और एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा के अलावा सीओ सरधना आशुत...