गाज़ियाबाद, अक्टूबर 10 -- गाजियाबाद। मेरठ स्थित केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) कार्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. अजय कुमार, कार्यालय अधीक्षक लवेश सोलंकी और निजी व्यक्ति रईस अहमद के खिलाफ सीबीआई ने शुक्रवार को अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार, 12 अगस्त 2025 को मेरठ के एक निजी अस्पताल समूह की शिकायत पर 50 लाख रुपये रिश्वत मांगने की रिपोर्ट दर्ज किया था। मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग नाम से अस्पताल संचालित करता है। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि डॉ. अजय कुमार और लवेश सोलंकी ने अस्पतालों को सीजीएचएस की सूची से नहीं हटाने के बदले 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत की जांच के बाद सीबीआई ने 12 अगस्त 2025 को जाल बिछाकर तीनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा, जब वे रिश्वत की पहली किस्त पांच ला...