मेरठ, फरवरी 20 -- मेरठ सिटी स्टेशन का अब कायाकल्प होगा। इसके लिए रेल मंत्रालय ने 473 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। जल्द प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरठ सिटी समेत दूसरे चरण के अमृत भारत स्टेशनों के सौंदर्यीकरण कार्य का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि मेरठ सिटी स्टेशन के प्रोजेक्ट को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि स्टेशन के सौंदर्यीकरण, नवीनीकरण के लिए 473 करोड़ का प्रोजेक्ट मंजूर हो गया है। अब जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। संभावना है कि प्रधानमंत्री दूसरे चरण के अमृत भारत स्टेशनों के सौंदर्यीकरण कार्य का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। पिछले वर्ष ही सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने राज्यसभा में मेरठ सिटी स्टेशन को लेकर मामला उठाया था। तब रेल मंत...