मेरठ, अगस्त 13 -- मेरठ साउथ रैपिड स्टेशन पर हुए लिफ्ट हादसे के बाद सोमवार को दिल्ली से मेरठ साउथ स्टेशन पहुंचे एनसीआरटीसी के एमडी ने ओटीआईएस कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए। टीम ने लिफ्ट को सही कर दिया है। एनसीआरटीसी अधिकारियों के निर्देश के बाद मंगलवार को मेरठ साउथ स्टेशन के दोनों ओर लगी लिफ्ट में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक-एक सुरक्षाकर्मी को तैनात कर दिया गया। एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल ने मेरठ साउथ स्टेशन पर लिफ्ट का संचालन करने वाली कंपनी ओटीआईएस के अधिकारियों ने स्टेशन का निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए थे। दिल्ली से पहुंची टीम ने लिफ्ट की जांच के चलते सोमवार को लिफ्ट का संचालन बंद रखा। सवा घंटे लिफ्ट में फंसे रहे थे 11 लोग रविवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा जाने वाले यात्री मेरठ साउ...