मेरठ, अप्रैल 22 -- परतापुर थाना क्षेत्र में मोबाइल लूटेरो का गैंग काफ़ी सक्रिय हो गया है। जगह जगह सड़को पुलिस की मुस्तेदी के बावजूद बेखौफ बदमाश दिन राहगीरों सें मोबाइल चैन नगदी जैसी लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। सोमवार रात मेरठ साउथ स्टेशन के नीचे आटो का इंतजार कर रहे युवक से स्पलेंडर बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया।पीड़ित युवक के शोर मचाने पर राहगीरों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाश भाग गए। पीडित युवक ने थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी। रिठानी गाँव निवासी शुभमपाल दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है सोमवार रात शुभम रेपिड रेल से दिल्ली से परतापुर के मेरठ साउथ स्टेशन पहुंचा था। शुभम ने रैपिड सें उतर करके सडक किनारे खडा होकर आटो का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान मोहिदिनपुर की ओर से आए स्पलेंडर बाइक सवार दो बदम...