मेरठ, अगस्त 21 -- मेरठ। मेरठ-सहारनपुर मंडल के तीन राज्य विश्वविद्यालयों में सितंबर में लगातार तीन दिन दीक्षांत समारोह होंगे। राजभवन ने चौ. चरण सिंह विवि की पूर्व में निर्धारित 18 सितंबर की तिथि को संशोधित करते हुए इसे 27 सितंबर कर दिया है। मेरठ में कृषि विवि मोदीपुरम में 26 सितंबर और सहारनपुर विवि में 28 सितंबर को दीक्षांत समारोह होगा। राजभवन से तिथियों पर मुहर लगते ही तीनों विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज हो गई हैं। दीक्षांत में 150 से अधिक स्वर्ण पदक और विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। महिलाओं के लिए क्रीम कलर की साड़ी सीसीएसयू के दीक्षांत समारोह में शोभायात्रा में महिलाओं को लाल बार्डर वाली क्रीम कलर की साड़ी और लाल ब्लाउज पहनना होगा, जबकि पुरुषों को क्रीम कलर की पैन्ट, सफेद कमीज एवं काले जूते पहनने होंगे। क्रीम ...