मेरठ, सितम्बर 2 -- पारिवारिक मिलन जाट समाज मेरठ ने 1857 की क्रांति के महानायक बाबा शाहमल की प्रतिमा मेरठ संग्रहालय में लगवाने की मांग को लेकर सोमवार को महापौर हरिकांत अहलुवालिया से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। मेरठ नगर निगम क्षेत्र में किसी बड़े पार्क और किसी विशेष सड़क का नाम भी बाबा शाहमल के नाम पर करने की मांग की। महापौर ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। संस्था के प्रवक्ता सुशील ढाका ने बताया 1857 के महानायक बाबा शाहमल सर्वसमाज और देश की धरोहर हैं। ऐसे महानायक को जानने और समझने का मौका युवाओं को मिलना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में रणसिंह तोमर, सोहनवीर बालियान, राजपाल मलिक, सीपी सिंह तेवतिया, बलराज सिंह, आरके वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...