सहारनपुर, अगस्त 30 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 28 से 30 अगस्त तक आयोजित तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर जूडो प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में मेरठ मंडल और बालक वर्ग में मुरादाबाद मंडल विजेता रहे। बालिका वर्ग में मुरादाबाद और बालक वर्ग में मेरठ मंडल टीम उप विजेता रही। इसके साथ ही प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में और यूपी जूडो एसोसिएशन के समन्वय में क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई। मुख्य अतिथि नगर आयुक्त शिपू गिरी ने विजेता व उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी, अंगवस्त्र, बैच और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। बालक वर्ग में 55 किग्रा में अभिषेक यादव मेरठ मंडल, 73 किग्रा में शौर्य सैन मुरादाबाद मंडल और 90 किग्रा में प्रखर कु...