वरिष्‍ठ संवाददाता, अप्रैल 20 -- Wife threatened the Husband: मेरठ के सौरभ हत्‍याकांड के बाद नीले ड्रम की खूब चर्चा हो रही है। इस कांड के बाद पति-पत्‍नी के बीच विवादों की ऐसी-ऐसी कहानियां सामने आ रही हैं जिन्‍हें सुनकर लोग हैरान रह जा रहे हैं। इस बीच नए किस्‍म की धमकियों का दौर भी शुरू हुआ है जिस पर कहीं न कहीं मेरठ के चर्चित हत्‍याकांड का असर नज़र आता है। मेरठ के ड्रम कांड की तरह अब वाराणसी में तैनात एक वरिष्ठ सहायक लोको पायलट को भी अपनी पत्‍नी से धमकी मिली है। आरोप है कि पत्‍नी ने लोको पायलट को ड्रम कांड दोहराने की धमकी दी है। वाराणसी के सिगरा थाने की पुलिस ने उसकी पत्नी और साले पर मुकदमा दर्ज किया है। वह पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में कार्यरत है। बिहार के गया जिले के तरारी (कोंच) निवासी सुमित कुमार पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में त...