वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 22 -- मेरठ लखनऊ के बीच संचालित वंदे भारत एक्सप्रेस विस्तार हुआ है। बुधवार से वंदे भारत एक्सप्रेस अब लखनऊ से आगे अयोध्या धाम व वाराणसी तक रफ्तार भरेगी। मुरादाबाद से होकर गुजरने वाली ट्रेन से अब यहां के यात्री सुविधा जनक तरीके से अयोध्या में राम मंदिर व वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे। मेरठ से यह सफर करीब बारह घंटे का होगा। पर मुरादाबाद से अयोध्या 7.13 घंटे व वाराणसी तक पौने दस घंटे में ट्रेन दूरी तय कर लेंगी। मुरादाबाद से होकर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस( 22489-22490) अब 27 अगस्त से अगले पड़ाव तक दौड़ेंगी। मेरठ से वाराणसी के बीच सीधे हाईस्पीड चलने वाली पहली ट्रेन होगी। विस्तार मिलने से ट्रेन रेलवे के लिए अब और भी फायदेमंद होगी। दरअसल मेरठ से चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस व राज्यरानी का कम किराया और समय म...