मेरठ, जुलाई 16 -- मेरठ से लखनऊ तक संचालित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (22489/22490) का विस्तार अब श्री अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी तक कर दिया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस विस्तार को मंजूरी दे दी है। साथ ही हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का दो मिनट का स्टॉप भी दिया गया है। इससे मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली समेत अन्य आसपास के जिले के यात्रियों को लाभ मिलेगा। यह निर्णय यूपी के राज्यमंत्री और मुजफ्फरनगर सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल के अनुरोध पर लिया गया। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, शामली, हापुड़, बागपत और बुलंदशहर के लोगों को श्री अयोध्या धाम और वाराणसी की यात्रा करने में काफी परेशानी होती थी क्योंकि मेरठ से लखनऊ तक ही सीधी रेल सेवा उपलब्ध थी। इसी समस्या को देखते हुए उन्होंने हाल ही में केंद...