नई दिल्ली, जुलाई 22 -- मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22489/22490) 27 जुलाई से हापुड़ में भी रुकेगी। रेलवे बोर्ड ने इसके नए ठहराव को मंजूरी दे दी है। यह फैसला ट्रेन की औसतन कम यात्री संख्या को देखते हुए लिया गया है ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। रेलवे सूत्रों के अनुसार, मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस राज्यरानी एक्सप्रेस के अलावा एक प्रमुख विकल्प है। लेकिन इसकी ऑक्यूपेंसी अपेक्षाकृत कम रही है। ऐसे में रेलवे ने हापुड़ स्टेशन को ट्रेन का नया स्टॉपेज बनाकर यात्रियों की संख्या बढ़ाने की कोशिश की है। रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के बाद मुरादाबाद मंडल भी इसे लेकर सक्रिय हो गया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार, मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का हापुड़ में 27 जुलाई से ठहराव शुरू हो जाएगा। इससे मुरा...