हापुड़, सितम्बर 24 -- नगर क्षेत्र की मुख्य सडक़ों पर धूल के गुब्बार से राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। मेरठ रोड, पुरानी दिल्ली रोड, रेलवे रोड और जवाहर गंज मंडी इलाके में धूल की समस्या लगातार बनी हुई है। सबसे ज्यादा दिक्कत सुबह और दोपहर के समय होती है, जब स्कूल आने-जाने वाले हजारों बच्चे इन रास्तों से गुजरते हैं। धूल से सांस फूलने की समस्या आम हो गई है, जबकि अस्थमा और एलर्जी के मरीजों के लिए हालात और भी गंभीर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर पालिका से पानी का छिडक़ाव करने की मांग की गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। नतीजतन हर रोज लोगों को धूल के गुब्बार में सफर करना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि धूल के कारण दुकानें और घर भी प्रभावित हो रहे हैं। अभिभावकों ने बताया कि धान कारोबार के चलते मंडी क्षेत्र और मुख्य सडक...