हापुड़, अगस्त 26 -- गढ़ से मेरठ को जोडऩे वाला मुख्य मार्ग बदहाल हालत में है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढे और उड़ती धूल यात्रियों के साथ-साथ स्कूली बच्चों और दुकानदारों के लिए बड़ी समस्या बन गए हैं। लंबे समय से मरम्मत न होने पर लोगों ने नेताओं और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। व्यापारी मोहित कंसल, रामोतार गर्ग, वरूण गर्ग, मूलचंद सिंघल का कहना है कि मेरठ रोड पर धूल का इतना गुब्बार उठता है कि दिनभर दुकानों का सामान धूल से ढक जाता है। सबसे अधिक दिक्कत स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ रही है, जो रोजाना इसी मार्ग से होकर आते-जाते हैं। धूल के कारण बच्चों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत बढ़ रही है। दुकानदारों ने बताया कि सडक़ की टूट-फूट और धूल के कारण ग्राहक दुकानों पर रुकना भी पसंद नहीं करते, जिससे कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है...