हापुड़, नवम्बर 17 -- नगर के मेरठ मार्ग पर रोडवेज बस स्टैंड के निकट एक युवक रविवार को सड़क किनारे खड़ा हुआ था। तभी वहां एक अन्य व्यक्ति आ गया। जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। सड़क किनारे मारपीट होने के दौरान वहां खड़े लोगों समेत वहां से गुजर रही महिलाओं में भगदड़ मच गई। हालांकि कुछ ही देर के बाद दोनों लोग वहां से फरार हो गए। कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी होने से इंकार कर तहरीर मिलने पर कार्रवाई करने की बात कहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...