हापुड़, जून 26 -- गढ़मुक्तेश्वर। गढ़मुक्तेश्वर से मेरठ की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर लंबे समय से बने खतरनाक गड्ढों की मरम्मत का कार्य आखिरकार शुरू हो गया है। सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर भाकियू (संघर्ष) ने लंबे समय से मांग की थी। जिसको समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता रहा। अब इन प्रयासों का असर दिखाई देने लगा है। एनएचएआई ने मेरठ रोड पर पेचवर्क शुरू कर दिया है। आपके अपने प्रिय अखबार हिन्दुस्तान में मेरठ रोड के गड्ढों की समस्या को कई बार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था इस मार्ग की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि आए दिन वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता था और बारिश में गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे थे। इस मुद्दे को हिंदुस्तान समाचार पत्र ने भी बार-बार प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिससे एन...