मेरठ, नवम्बर 15 -- रेंज में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के लिए डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर शुक्रवार को भी ऑपरेशन ब्लैक कैट चलाया गया। रेंज के चारों जिलों मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ में थाना पुलिस व ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीमों ने प्रमुख स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की गहन जांच की। शीशों पर लगी ब्लैक फिल्म या किसी भी प्रकार की अपारदर्शी सामग्री मिलने पर चालान की कार्रवाई की गई। अभियान में 2097 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 162 वाहनों पर काली फिल्म मिलने पर चालान किए गए। डीआईजी ने लोगों से अपिल की है कि सामने और पीछे के शीशे की दृश्यता कम से कम 70 प्रतिशत और साइड वाले शीशों की दृश्यता कम से कम 50 प्रतिशत का ही उपयोग करें। नियमानुसार शीशों में विजिबल लाइट ट्रांसमिशन होनी चाहिए। जिलावार कार्रवाई का विवरण जिला चेक वाहन च...