बिजनौर, फरवरी 15 -- बिजनौर। मेरठ में तैनात पीवीवीएनएल के एसई संजीव वर्मा और उनके चालक शादाब की शनिवार शाम चांदपुर के गांव धूंधली के पास एक हादसे में मौत हो गई। एसई की तेज रफ्तार कार से नील गाय टकराई और गाड़ी के अंदर घुस गई, किसी प्रकार लोगों ने नील गाय और दोनों घायलों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। एसई और उनके चालक की मौत से परिजनों में कोहराम और विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार मेरठ में पीवीवीएनल हेडक्वार्टर में एसई (अधीक्षण अभियंता) कामर्शियल संजीव वर्मा पुत्र रमेश चंद्र वर्मा शनिवार को चालक शादाब पुत्र सईद निवासी मेरठ के साथ अपनी टाटा नेक्सोन गाड़ी से बिजनौर के नूरपुर में विभागीय बैठक लेने आए थे। दिनभर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक ली और शाम के समय मेरठ के लिए लौटने लगे।...