नई दिल्ली, जून 23 -- यूपी के मेरठ मेडिकल कॉलेज के हड्डी विभाग के वार्ड में भर्ती 13 साल की किशोरी के साथ दूसरे मरीज के तीमारदार ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। शनिवार देररात बाथरूम में किशोरी को बंधक बनाकर रेप किया गया। वारदात के बाद आरोपी मेडिकल से फरार हो गया। बच्ची की मां की तहरीर पर मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची का मेडिकल कराया गया है। पुलिस घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है। इंचौली क्षेत्र निवासी 13 साल की किशोरी के पैर में परेशानी है। किशोरी को 20 जून को मेरठ मेडिकल कॉलेज के हड्डी वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसी वार्ड में काशीपुर (मुरादाबाद) निवासी मोहित भर्ती है। मोहित का एक पैर दुर्घटना में कट गया था और ऑपरेशन मेडिकल में हुआ था। मोहित के साथ उसका भाई रोहित तीमारदार था। किश...