प्रमुख संवाददाता, जून 7 -- यूपी के मेरठ के नौचंदी क्षेत्र में आवास विकास चौराहे पर तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स में शनिवार दोपहर मीटर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। कॉम्प्लेक्स में नीचे बनी दुकानों के बाहर लगे मीटर और पावर केबिल में सबसे पहले आग लगी। इसके बाद आग की लपटें फ्लैक्स और बिजली के तारों तक पहुंच गईं। आग इतनी तेजी से फैली कि जिम के बाहर की ओर रखे तमाम एसी यूनिटों तक पहुंच गई। आग की लपटें कॉम्प्लेक्स में ऊपर बने जिम तक फैलती चली गई। तेज धमाकों के साथ बाहर लगे कई एसी कंप्रेसर फट गए। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। शुक्र रहा कि आग बराबर में ही शराब ठेके और पेंट की दुकान तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर पुलिस-फायर ब्रिगेड मौके पर दौड़ी और किसी तरह से आग पर काबू की गई। गढ़ रोड पर होटल हारमनी इन के बराबर में मी...