मेरठ, जुलाई 11 -- कांवड़ यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस ने अभी तक 250 से ज्यादा बवालियों को नोटिस भेजकर पाबंद किया है। इन्हें कांवड़ के दौरान शांति व्यवस्था बाधित करते हुए पाया गया तो पुलिस मुकदमे और बाकी कानूनी कार्रवाई करेगी। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ ऐसे लोगों को भी शहर से लेकर देहात तक चिन्हित किया है, जो पूर्व में कई विवाद और बवाल में सक्रिय रहे थे। इसके अलावा धार्मिक आयोजन के दौरान विवाद खड़ा करने में भी इन लोगों का नाम सामने आ चुका है। ऐसे में इन लोगों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। साथ ही सूचना भी दी गई है, ताकि किसी भी तरह का विवाद खड़ा न करें। इतना ही नहीं, हाल ही में डीजीपी और मुख्य सचिव ने भी साफ कहा था कि कोई संगठन या लोगों का स...