मेरठ, फरवरी 22 -- मेरठ। खेल निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित की जाने वाली प्रदेश स्तरीय कुश्ती, फुटबॉल और मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार से मेरठ में किया जाएगा। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रेसवार्ता के दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी डॉ अतुल सिन्हा ने बताया कि प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सुभारती विवि में 22 फरवरी से 1 मार्च तक किया जाएगा। सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में 23 से 25 तक किया जाएगा। प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम में 27 फरवरी से 2 मार्च तक किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में प्रदेश के सभी मंडल, स्पोर्ट्स हॉस्टल और आवासीय क्रीडा छात्रावास के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। मंडलों से आए ऑफिशल, टीम मैनेजर और खिलाड़ियों के...