मेरठ, मई 16 -- मेरठ में नूर नगर पुलिया स्थित बीएस पैलेस में एक अनूठी प्रतियोगिता कराई गई। मेरठ बकरा कंपटीशन में शहर के 35 लोगों ने बकरे के साथ शिरकत की। जिसमें जावेद अंसारी इस्लामाबाद के 170 किलोग्राम वजन वाला बकरा प्रथम स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर साबिर गेट निवासी फूलों का 140 किलो का बकरा रहा। प्रतियोगिता विजेताओं को आयोजन कमेटी की ओर से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। ईद उल अजहा के मौके पर कुर्बानी वाले बकरों की एक प्रतियोगिता शहर में पहली बार कराई गई। जिसमें मेरठ के 35 लोगों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन दानियल, मोनू, जावेद और नौशाद अंसारी ने कराया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य मकसद ईद उल अजहा के मौके पर कुर्बानी के लिए बकरों को पालने के लिए लोगों को प्रेरित करना था। मेरठ में प्रतियोगिता का प्रथम सीजन आय...