प्रमुख संवाददाता, फरवरी 17 -- रविवार को मेरठ शहर में हिरण को लेकर हड़कंप मचा रहा। लखमीविहार में एक युवक के घर में हिरण घुस गया तो वहीं शास्त्रीनगर और मंगलपांडेयनगर में भी हिरण देखा गया। हालांकि, ये हिरण अभी तक नहीं मिला है। बताया गया कि लखमीविहार में रहने वाले अनिल शर्मा के घर तक हिरण ने दौड़ लगाई। इसके बाद वह शाखीनगर, मंगलपांडेनगर तक पहुंच गया। इस सूचना पर वन दरोगा मोहन सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर आई, बाद में डीएफओ राजेश कुमार के निर्देश पर तीन टीमों ने हिरण को तलाश करने और रेस्क्यू करने की कार्यवाही की, लेकिन हिरण नहीं मिला। क्षेत्रीय वन अधिकारी रविकान्त के नेतृत्व में अलग-अलग इलाकों में हिरण पर तीन टीमें निगाह रख रही हैं। डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि हिरण को रेस्क्यू करने के लिए उप प्रभागीय वनाधिकारी अंशु चावला के निर्देशन में तीन...