मेरठ, अगस्त 5 -- मेरठ। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को मेरठ, सहारनपुर समेत 22 जिलों के अधिवक्ता हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर हड़ताल पर रहे। मेरठ में अधिवक्ताओं ने पहले कचहरी में जमकर नारेबाजी की। चैंबर और दुकानों को बंद कराया। रजिस्ट्री कार्यालयों में भी काम नहीं हुआ। कमिश्नरी पर मानव शृंखला बनाकर जोरदार प्रदर्शन किया। शाम को हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखी। सरकार से हाईकोर्ट बेंच को लेकर कार्रवाई की मांग की। रविवार को हाईकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने बैठक कर सोमवार को 22 जिलों में हड़ताल का ऐलान किया था। सोमवार को कचहरी में अधिवक्ताओं में उबाल आ गया। बड़ी संख्या में अधिवक्ता कमिश्नरी पहुंच गए। कमिश्नरी पर मानव शृंखला बनाकर हाईकोर्ट बेंच की मांग की। अधिवक्ताओं...