मेरठ, अप्रैल 21 -- यूपी के मेरठ में सोमवार दोपहर स्विच-बोर्ड बॉक्स और फैन बॉक्स बनाने की फैक्ट्री में एलपीजी से चलने वाली भट्ठी तेज धमाके के साथ फट गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर एक ओर की दीवार उड़ गई और भीषण आग लग गई। यहां काम करने वाले चार मजदूर झुलस गए। धमाके के साथ आग की लपटें पूरे फ्लोर पर फैल गईं। नीचे काम कर रहे मजदूर और फैक्ट्री मालिक ने दौड़कर जान बचाई। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। ये मामला भावनपुर क्षेत्र के जयभीमनगर स्थित संजय विहार कॉलोनी का है। यहां सुमित गुप्ता की एमएक्स ब्रिलियंट नाम से स्विच-बोर्ड बॉक्स और फैन बॉक्स बनाने की फैक्ट्री है। सोमवार दोपहर इस तीन मंजिला इमारत में सबसे ऊपर की मंजिल पर छह मजदूर काम कर रहे थे। इसी जगह एलपीजी सिल...