मेरठ, जुलाई 1 -- सांसद अरुण गोविल ने कहा कि मेरठ में इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कि जब महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में हाईकोर्ट की दो-दो अतिरिक्त बेंच कार्य कर सकती हैं तो इलाहाबाद हाईकोर्ट की एक बेंच मेरठ में भी होनी चाहिए। सांसद अरुण गोविल ने केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल को पत्र लिखा। सांसद ने विधि एवं न्याय मंत्री से मेरठ में इलाहाबाद हाईकोर्ट की एक बेंच स्थापित कराने की मांग की है। सांसद ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनसंख्या लगभग छह करोड़ है। यहां के लोगों द्वारा हाईकोर्ट की एक बेंच स्थापित करने के लिए कई वर्षों से मांग की जा रही है, जो अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। यह भी बताया कि मेरठ समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश के वकील 1981 से शनिवार की हड़ताल पर हैं और यह देश ...