मेरठ, जुलाई 16 -- दिल्ली चुंगी स्थित गुरुनानक नगर में नोएडा समेत विभिन्न स्थानों की आयकर टीमें मंगलवार दोपहर मेरठ के सीए निखिल गुप्ता के आवास एवं कार्यालय से जांच पूरी कर वापस चली गई। बताया गया कि मंगलवार को टीम ने बैंक में लॉकर की भी जांच की। फिलहाल टीम सीए निखिल गुप्ता का बयान रिकॉर्ड कर और जांच से संबंधित कागजात लेकर चली गई। अभी जांच का सिलसिला जारी रहेगा। आयकर विभाग की टीम ने दिल्ली चुंगी स्थित सीए निखिल गुप्ता के ऑफिस, आवास पर पहुंचकर जांच की थी। जांच का सिलसिला करीब 30 घंटे चला। आयकर टीम प्रारंभिक जांच कर मंगलवार दोपहर वापस चली गई। आयकर टीम के जाने के बाद सीए निखिल गुप्ता के ऑफिस और आवास पर सन्नाटा रहा। सीए आशीष अनेजा का कहना है सीए निखिल गुप्ता के यहां हुई कार्यवाही को लेकर सीए सदस्यों ने बैठक की है। उनका कहना है कि आज सीए निखिल गु...