मेरठ, नवम्बर 24 -- मेरठ, हिन्दुस्तान टीम शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ठठेरवाड़ा विनायक मंदिर के पास रविवार की रात करीब डेढ़ बजे एक बंगाली कारीगर को निशाना बनाते हुए मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने 220 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिए। इन आभूषणों का मूल्य लगभग Rs.28 लाख बताया जा रहा है। बदमाशों ने कारीगर को कुछ सुंघाकर बेहोश किया और वारदात को अंजाम दिया। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल को घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनन्द अग्रवाल के अनुसार नाभा कुमार जाना नामक बंगाली कारीगर सोना कारीगरी का काम करता है। रविवार की रात करीब नौ बजे अपने सोने के आभूषण लेकर ठठेरवाड़ा, विनायक मंदिर के सामने से गुजर रहे थे। तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने उन्...