मेरठ, मई 22 -- लोहियानगर थानाक्षेत्र में फफूंडा कट पर हाईवे के किनारे बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे एक व्यक्ति की लाश पड़ी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी और छानबीन शुरू की गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। सिर पर चोट लगने के कारण मौत होना माना जा रहा है। आशंका यह भी है कि हत्या करने के बाद यहां लाश फेंकी गई है। इस मामले में फिलहाल पुलिस छानबीन में लगी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मेरठ-हापुड़ हाईवे पर फफूंडा कट के बराबर में ही सड़क किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी। कुछ राहगीर और स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे लाश देखी और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। आसपास के लोगों का जमावड़ा भी लग गया। छानबीन हुई तो पता चला कि मृतक की आयु करीब 35-40 के बीच है और उसने पैंट-शर्ट पहनी थी। बाएं हाथ पर टैटू बना हु...