संवाददाता, अक्टूबर 26 -- Bulldozer Action in Meerut: यूपी के मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित सेंट्रल मार्केट में लगातार दूसरे दिन बुलडोजर ऐक्शन जारी है। रविवार की सुबह 10 बजे से प्रशासन और आवास एवं विकास परिषद की टीमें मौके पर पहुंचीं और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई से पहले मलबे और अधूरी बची इमारतों पर पानी का छिड़काव किया गया, ताकि धूल और उड़ने वाले कणों से आसपास का क्षेत्र प्रभावित न हो। इसके बाद परिषद अधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू की। बता दें कि शनिवार को कॉम्प्लेक्स के पिछले हिस्से को पहले ही पूरी तरह जमींदोज किया जा चुका था। रविवार को अधूरे हिस्सों को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई। प्रशासन ने पूरे परिसर को चारों ओर से सील कर दिया है। किसी भी व्यक्ति को कॉम्प्लेक्स के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही...