शाहजहांपुर, जनवरी 20 -- शाहजहाँपुर। मेरठ जनपद के सरधना विधानसभा क्षेत्र के गांव ज्वालागढ़ निवासी सोनू उर्फ रोनू कश्यप की नृशंस हत्या के मामले को लेकर अखिल भारतीय कश्यप महासभा से संबद्ध कश्यप राजपूत समाज समिति, सिंजई शाहजहाँपुर द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा गया, जिसे नायब तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि 8 जनवरी 2026 को सोनू उर्फ रोनू कश्यप बाइक खरीदने के लिए ऑटो से जा रहे थे। रास्ते में ऑटो चालक ने अपने साथियों की मदद से उन पर जानलेवा हमला किया। बाइक खरीदने के लिए रखी गई नकदी लूट ली गई और बेरहमी से मारपीट की गई। इसके बाद आरोप है कि सोनू उर्फ रोनू कश्यप को जिंदा जला दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। समिति का कहना है कि घटना को काफी समय बीत जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन अब तक इस जघन्...