मेरठ, मार्च 14 -- होली और जुम्मे की नमाज को देखते हुए शहर की तमाम मस्जिदों के आसपास पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे। शाही जामा मस्जिद में मौलाना कारी सलमान कासमी ने जुमे की नमाज अदा कराई। शहर काजी डॉक्टर जैनुस सालिकीन सिद्दीकी ने तकरीर की। शहर काजी को लेकर चल रहे विवाद के मद्देनजर शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पर सभी की निगाहें लगी हुई थी। जुमे की नमाज में शहर काजी डॉक्टर जैनुस सालिकिन सिद्दीकी भी पहुंचे। शहर काजी ने जिस तरह पूर्व में शहर काजी की अनुपस्थिति में मौलाना कारी सलमान कासमी नमाज अदा करते थे, आज भी जुमे की नमाज शहर काजी ने इजाजत देकर मौलाना कारी सलमान से ही अदा कराई। प्रोफेसर जैनुस साजिद्दीन सिद्दीकी की मगफिरत के लिए जुमे की नमाज में दुआ की।. दूसरी ओर शहर के उन इलाकों में भी मस्जिदों में नमाज का समय ब...