मेरठ, जुलाई 14 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता उत्तर रेलवे ने कावंड़ियों को बड़ी राहत दी है। कावंड़ियों को हरिद्वार तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने कांवड़ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इन कांवड़ स्पेशल ट्रेनों में एक ट्रेन सोमवार से मेरठ सिटी स्टेशन से भी संचालित की जाएगी। यह जानकारी नॉर्दन रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 04314/04313 हरिद्वार-दिल्ली जंक्शन-हरिद्वार अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन 13 से 25 जुलाई तक संचालित की जाएगी। सोमवार को यह ट्रेन संख्या 04313 दिल्ली से रात 1 बजकर 10 मिनट पर हरिद्वार के लिए रवाना होगी, जो मेरठ सिटी स्टेशन पर रात 2 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी। यहां ट्रेन का दो मिनट का स्टॉपेज रखा गया है। सुबह 7:55 बजे ट्रेन हरिद्वार पहुंचेगी। वहीं हरिद्वार से ट्रेन संख्या 04312 शाम 5 बजक...