प्रमुख संवाददाता, अक्टूबर 28 -- मेरठ के सेंट्रल मार्केट में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अवैध कॉम्पलेक्स के ध्वस्तीकरण के बाद 31 अन्य निर्माणों को ध्वस्तीकरण से बचाने के लिए व्यापारियों का चल रहा धरना-प्रदर्शन और अनिश्चितकालीन बाजार बंद, सांसद अरुण गोविल और कैंट विधायक अमित अग्रवाल के अब बुलडोजर नहीं चलने के आश्वासन के बाद मंगलवार शाम खुल गया। उन्होंने धरना स्थल के पीछे दुकान का शटर खुद उठाकर बंद बाजार को खुलवा दिया। इससे पहले सेंट्रल मार्केट में दिनभर धरना चलता रहा। दोपहर में महिलाओं और व्यापारियों ने संयुक्त रूप से शांति मार्च निकालकर आवास विकास परिषद के खिलाफ आक्रोश जताया। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सेंट्रल मार्केट बाजार को बंद कर व्यापारी धरने पर बैठे रहे। शहर के दूसरे बाजारों से एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी भी धरने में शामिल ह...