नई दिल्ली, जुलाई 23 -- बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहे मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अधिकतर हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश दर्ज की गई। मेरठ में केवल तीन घंटे में हुई 108.6 मिमी बारिश हो गई। इससे शहर डूब गया। 1909 के बाद के 116 वर्षों में 24 घंटे की अवधि में बुधवार को नौंवी बार सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। 2015 के बाद से 11 वर्षों में यह दूसरी सर्वाधिक बारिश है। 26 से 29 जुलाई के बीच एक बार फिर से भारी बारिश के आसार हैं। जलभराव के हालात का जायजा लेने सड़क पर उतरे डीएम और कमिश्नर भी फंस गए। बुधवार सुबह नौ बजे तक हल्की बारिश हुई, लेकिन इसके बाद मौसम तेजी से बदला और भारी बारिश ने दस्तक दे दी। इसके बाद तीन घंटे तक मेरठ में भारी बारिश होती रही। इससे शहर के निचले हिस्से डूब गए। मौसम विभाग के अनुसार शाम 5.30 बजे तक मेरठ में 108.6 मिमी बारिश हुई...